मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा स्थित इलाहाबाद जिला सहकारी बैंक में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘‘किसान भागीदारी, प्राथमिक हमारी’’ अभियान के तहत बैंक के उच्चाधिकारियों ने किसानों के साथ बातचीत की। बातचीत का उद्देश्य किसानों को भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं से अवगत कराना और उपलब्धियों तथा जमीनी स्तर पर किसानों को मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी कराना था।किसानों के साथ बातचीत करते हुए बैंक के उप महाप्रबंधक राम आसरे यादव ने देश की रीढ़ कृषि क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि तकनीक की मदद से पारदर्शिता का शानदार उदाहरण है। उन्होंने बैंक से मिलने वाली विशेष योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए किसानों के हितों के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। सहायक विकास अधिकारी(को) विष्णू प्रभाकर मिश्र ने किसानों से कहा कि वे समय के साथ प्रयोग करने और बदलने के लिए तैयार रहें, उन्हें नई किस्म के बीजों का उपयोग करने, अपनी मिट्टी की गुणवत्ता का परीक्षण करने, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) में शामिल होने और ड्रोन सहित प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए तैयार रहना चाहिए। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के सुरक्षा कवच के तहत आने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। प्राकृतिक खेती पर अधिकारी ने कहा कि इसे बढ़ावा दिया जा रहा है और आईसीएआर इसे पाठ्यक्रम में शामिल कर रहा है।किसान अधिवक्ता कमलेश मिश्र ने जहां बैंक द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की प्रशंसा की वहीं बैंक द्वारा किसानों को व्यापक पैमाने पर लोन देने की बात कही।सफल संचालन कर रहे बैंक के प्रबंधक प्रेमनारायण तिवारी ने अपने धन्यवाद भाषण में कृषक समुदाय को मजबूत करने के लिए ‘‘किसान भागीदारी प्रथमिकता हमारी’’ अभियान किसानों के लिए बड़ा तोहफा है।इस मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।