मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। स्वामिक योजना के अंतर्गत ग्राम गोसौरा खुर्द गाव के आवादी श्रैणी 6 (2) को ड्रोन कैमरा के माध्यम से सर्वे किया गया। डोर टू डोर हल्का लेखपाल के द्वारा सर्वे किया गया। जिसमे आबादी-भूमी का अभिलेख किया गया। लाभार्थियों को जमीन का क्रय-विक्रय रजिस्ट्री के माध्यम से किया जाएगा। इससे लाभार्थियों को बहुत फायदा होगा-जैसे कि लोन, पीएम किसान योजना, पेंशन और अन्य फायदे मिल सके। यह जानकारी हल्का लेखपाल राघवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अब हर लाभार्थी को अपने नाम से आबादी की खतौनी मिलेगी और ड्रोन कैमरामैन ऑपरेटर सुभाष चंद पटेल ने बताया कि इस ड्रोन कैमरा को हम करीब 125-120 मीटर ऊपर और 2 किलोमीटर तक कबर करते हैं। सुभाष चंद पटेल ने बताया कि यह जानकारी सर्वे आफ इंडिया सर्वेक्षण विभाग लखनऊ हेड क्वार्टर से अटैच है। यह ड्रोन कैमरा ऑनलाइन सिस्टम है। एक जगह बैठ कर हम आपरेटिंग कर सकते हैं। सीमांकन किये गये सारे जमीन को हम एक जगह बैठकर मूल्यांकन कर लेते हैं। स्वामिक योजना के अंतर्गत चूना डालकर सीमांकन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान नंदलाल कुशवाहा, सफाई कर्मी देवेंद्र कुमार प्रजापति, राम राजपाल, रोहित कुमार कुशवाहा सहित गांव के अन्य लोगों की मदद से सीमांकन कार्य पूरा किया गया।