मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक न्याय पखवाडा कार्यक्रम के तहत नल से जल हर घर पहुँचाने के लिए नल पूजन कार्यक्रम के तहत भाजपा यमुनापार ज़िलाध्यक्ष विभव नाथ भारती ने मेजा तहसील अन्तर्गत स्थित चाणक्य इन्टरनेशनल स्कूल मनूकापुरा में विधिवत फूल - माला , धूप - बत्ती से नल पूजन किया , तथा मिट्टी के पात्र मे जल भरकर स्कूल की चहारदीवारी पर रखा ताकि इस बेतहाशा गर्मी मे पक्षियों को पीने हेतु जल मिल सके । पूजन के पश्चात ज़िलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती ने मिट्टी के पात्र मे नियमित जल भरवाने के लिए स्कूल प्रबन्धन से कहा , जिस पर स्कूल प्रबन्धन ने सहर्ष सहमति देते हुए आश्वस्त किया कि इस पात्र मे पक्षियों के लिए नियमित जल भरवाया जाएगा।भाजपा यमुनापार जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पांडेय ने बताया कि यह कार्यक्रम पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक एक अभियान के रूप मे चलेगा ।
नल पूजन कार्यक्रम के समय वरिष्ठ भाजपा नेता कमल मिश्र , रंजित पाल , सुधाश्रु मिश्र , प्रशान्त श्रीवास्तव , डी एन तिवारी , मंगला प्रसाद , राजकुमार शर्मा , नीरज पाण्डेय , श्रीमती सरिता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।