लखनऊ (राजेश सिंह)। लखनऊ के मलिहाबाद सीएचसी के रंगबाज डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल विडियो में 'आला' की जगह 'पिस्टल' रखकर डॉक्टर इलाज करता है। शस्त्र प्रदर्शन के बाद भी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ओपीडी में पिस्टल के साथ डाक्टर इलाज करते दिखाई दिया। मेज पर पिस्टल रखकर मरीज देखते हुए सीएचसी मलिहाबाद के डॉ जितेंद्र कुमार का विडियो वायरल हुआ है। सीएचसी के इस रंगबाज डाक्टर का मेज पर पिस्टल रखकर इलाज करने का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।