प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुरामुफ्ती पुलिस के द्वारा एक युवक को गिरफ्तार कर कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद कर लिखापढ़ी की गई। शनिवार को थाना प्रभारी पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व मे दरोगा शिव प्रताप सिंह ने पुलिस सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर भरेठा मरियाडीह तिराहे के पास से अभिषेक कुशवाहा उर्फ बब्बू पुत्र राजकुमार कुशवाहा निवासी पोंगहट थाना पुरामुफ्ती को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।