विरोध करने पर मारपीट की, जान से मारने की धमकी भी दी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद भी गुर्गों का आतंक कम नहीं हो रहा है। अब झांसी जेल में बंद अतीक के बेटे अली के लिए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने, विरोध पर मारपीट करते हुए धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के देवघाट झलवा निवासी बनारसी खेती करते हैं। परिवार में सदस्य की संख्या बढ़ने के कारण उन्होंने रहने के लिए मकान बनवाना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान कौशांबी निवासी माफिया अतीक का गुर्गा कई साथियों के साथ आया और जबरन काम बंद करवा दिया।
विरोध करने पर पिस्टल सटाकर धमकाया कि अगर मकान बनवाना है तो 20 लाख की रंगदारी देनी पड़ेगी। यह पैसा अतीक के जेल में बंद बेटे अली को जाएगा। इसके साथ ही गाली-गलौज मारपीट की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
अली के साथ आरोपित एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में भी जेल जा चुका है। पीड़ित का कहना है कि जेल में बंद रहने के दौरान उसके पिता मैकू लाल जेल में बंद थे और वहीं पर मौत भी हो गई थी। इसी बीच अतीक के गुर्गों ने फर्जी कागजात तैयार करवा लिया और जमीन पर कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया था। फिलहाल एयरपोर्ट पुलिस का कहना है कि प्रकरण की शिकायत मिली है। जांच करते हुए आगे आगे की कार्रवाई की जाएगी।
