मिर्जापुर (राजेश सिंह)। अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व शातिर अपराधियों पर कार्यवाही के क्रम में शनिवार को पेशेवर अपराधी अनूप तिवारी पुत्र स्व0 ठाकुर प्रसाद तिवारी निवासी रैपुरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज की 6.5 लाख (अनुमानित कीमत) की चल सम्पति थाना लालगंज पुलिस द्वारा जब्त की गयी। अपराधी अनूप तिवारी उपरोक्त के विरूद्ध थाना हलिया पर मु0अ0सं0-15/2022 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत है। उपरोक्त अभियुक्त द्वारा अपने व गैंग के सदस्यों के आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराधिक व समाज विरोधी क्रियाकलापों से विधिसम्मत प्रकिया से भिन्न प्रकिया अपनाकर उसके परिणाम स्वरुप सम्पति अर्जित की गयी है, उसके पास अन्य कोई ज्ञात व वैध आय के श्रोत नही है। प्रभारी निरीक्षक लालगंज की रिपोर्ट पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के अनुमोदन के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए शातिर गिरोह बन्द अपराधी अनूप तिवारी उपरोक्त द्वारा संजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व0 चुन्नू लाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम गौर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी के दुकान से न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर थाना मिर्जामुराद की पुलिस द्वारा बरामद किया गया जो अभियुक्त अनूप तिवारी के नाम से पंजीकृत है। दुकान पर ट्राली बनवाने के लिए करीब 02 माह पूर्व खड़ा करके चला गया। ट्रैक्टर का भौतिक सत्यापन करते हुए धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट मे ट्रैक्टर को आम जनता के मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया।