Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गर्मी से बचने के लिए खूब पिएं पानी: डाक्टर ओम प्रकाश

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बेतहाशा गर्मी और पारा के 46 डिग्री सेल्सियस होने से लोग ज्यादातर पानी का इस्तेमाल करें। खाली पेट बाहर न निकलें, बहुत आवश्यक हो तभी बाहर निकलें। आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थों से बचें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा के स्वास्थ्य अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश ने सूरज वार्ता प्रतिनिधि से बताया कि गर्मी के मौसम से बचाव के टिप्स देते हुए बताया कि मौसम और दिन ब दिन बढ़ता तापमान बड़ा परेशानी भरा होता है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है तन और मन को सिर्फ राहत या सुकून की तलाश होती है। ऐसे में जब आप भी चिलचिलाती गर्मी में राहत चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे। आप और हम निम्न उपायों को अपना कर काफी हद तक गर्मी की दस्तक से बच सकते हैं।

1 इस मौसम में तेज लपट और झुलसा देने वाली गर्म हवा चलती है। इससे बचने के लिए जब भी हम घर से बाहर निकलें तो एक गिलास ठंडा पानी पीकर ही निकलें। चलते समय एक प्याज भी जेब में रख लें तो लू लगने से बचा जा सकता है।

2 दिन भर में कम से कम 10 से 15 गिलास पानी अवश्य पिएं। पानी पीने में कोताही नहीं बरतें, क्योंकि इस मौसम में हमारे शरीर का पानी पसीने के जरिए बह जाता है। शरीर में पानी की कमी न होने पाए इसलिए पानी का अत्यधिक उपयोग जरूरी है।

3 इस ऋतु में हमारी पाचन शक्ति अक्सर कमजोर हो जाती है। पाचन शक्ति ठीक से कार्य करे, इसके लिए तेज मिर्च-मसालेदार, तले हुए एवं गरिष्ठ भोजन से जहां तक हो सके परहेज करें। भूख से दो रोटी कम सेवन करें एवं पानी का उपयोग ज्यादा करें।

4 तेज धूप से बचाव करके ही घर से निकलें। विशेषकर सिर एवं त्वचा को किसी भी तरह से बचाएं। इसके लिए टोपी, स्कॉर्फ या ग्लव्स या गमछे का प्रयोग करें।

5 सूर्य की तेज धूप से आंखों को बचाने के लिए गहरे रंग के या सनग्लास चश्मों का प्रयोग हितकर होगा। अच्छी किस्म का सनस्क्रीन लोशन भी अवश्य प्रयोग में लाएं।

6 प्रातः जल्दी उठकर ताजी वायु का सेवन अवश्य करें।

7 गर्मी के मौसम में सूती वस्त्र ही पहनें, क्योंकि सूती वस्त्र पसीना सोखने में कारगर होते हैं। जहां तक हो सके, ठंडे पानी से ही स्नान करें।

8-आइस्क्रीम और ठंडे पेय पदार्थों (थम्सअप, कोकाकोला आदि) से बचें। ये तात्कालिक ठंडक तो देंगे लेकिन उसके बाद गर्मी बढ़ा देगी जो नुकसान पहुंचा सकती है।
*विशेष:* कहा भी गया है कि स्वास्थ्य ही जीवन है और स्वास्थ्य ही धन है। अगर आपने अपने खान-पान, रहन-सहन पर इस मौसम में ध्यान रखें तो गर्मी को परास्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad