मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकांत यादव)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अकोढा में शनिवार शाम सात बजे चार पांच लोग घर में घुसकर किशोरी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद भारतीय का पूरा परिवार पड़ोस के बारात में शामिल होने के लिए शनिवार शाम सात बजे घर से निकले, तभी घर पर उनकी बिटिया शर्मिला को सिमेरी का पूरा ऊंचडीह बाजार निवासी जासो लाल भारतीय का बेटा छोटकू भारतीय, बबलू भारतीय का लड़का व चार पांच अज्ञात लोग घर में घुसकर लाठी डंडा से मारकर घायल कर दिया। शोरगुल सुनने पर परिजन मौके पर पहुंचकर देखा तो उनकी बिटिया घायल अवस्था में पड़ी थी। परिजन तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी 112 पीआरवी मौके पर पहुंचकर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करा कर जांच में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।