मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र में पहले दबंग ने घर में आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी, फिर देर रात घर में आग लगा दी।
के अंतर्गत ग्रामसभा इसौटा जगजीवन प्रसाद पुत्र राम अचल ने थाने पर तहरीर दिया की मेरे गांव का एक दबंग व्यक्ति राधा कृष्णा शुक्रवार देर रात लगभग दस बजे धमकी दिया कि आज तुम्हारा घर जला दूंगा। और मेरे मना करने पर धमकी देते हुए कट्टा दिखाया कि अगर अब बोले तो गोली मार दूंगा। दहशत में पूरा परिवार बारह बजे तक जागते रहे और फिर सो गए। रात दो बजे के आस पास मेरे घर में आग लग गई। पीड़ित ने मेजा थाने में नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।