अम्बेडकर नगर (राजेश सिंह)। अपने विशेष अंदाज में गानों के जरिए उत्तर प्रदेश व बिहार विधानसभा के चुनाव में शासन प्रशासन पर सवाल उठाने वाली लोक गायिका नेहा राठौर गत मंगलवार को सात फेरों के बंधन में बंध गईं। जिले के भीटी तहसील क्षेत्र निवासी हिमांशू सिंह के साथ उन्होंने लखनऊ में अपनी शादी की रस्मों को पूरा किया। शादी काफी सादगी के साथ संपन्न हुई। इसके साथ ही लोक गायिका नेहा अब जिले की बहू बन गई हैं।गौरतलब है कि बिहार व यूपी के विधानसभा चुनाव में अपने गानों के जरिए शासन प्रशासन पर सवाल खड़ी करने वाली नेहा सिंह राठौर काफी तेजी से लोकप्रिय हुई हैं। चुनाव के दौरान नेहा के गीत बिहार में काबा व यूपी में काबा खूब सुर्खियों में रहा। जन-जन की जुबान पर सरकार से सवाल करने का यह अंदाज खूब चर्चा में रहा। चुनाव के समय ही यह खबर सामने आयी थी कि नेहा जल्द ही अंबेडकरनगर जिले की बहू बन सकती हैं। अन्य रस्में तो पहले ही संपन्न करा ली गई थीं, लेकिन अब एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने जिले के भीटी तहसील क्षेत्र निवासी हिमांशू सिंह के साथ लखनऊ में सात फेरे लिए। हिमांशू स्वतंत्र लेखक व दृष्टि कोचिंग पत्रिका के उपसंपादक हैं। हिमांशू के पिता ने अकबरपुर में घर बनवा रखा है।
अंबेडकरनगर की बहू बनीं "यूपी मे का बा" वाली नेहा राठौर
गुरुवार, जून 23, 2022
0
Tags