मीरजापुर (राजेश सिंह)। सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सहित इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना अदलहाट पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार की रात्रि में थाना अदलहाट पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक डीसीएम पर गोवंश लादकर रीवा मध्यप्रदेश से से बिहार ले जाया जा रहा है। थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा डीसीएम का पीछा किया गया तो शेरपुर तिराहे के पास डीसीएम को खड़ी कर दो बदमाश डीसीएम से नीचे उतरकर गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किये परन्तु थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें एक गो-तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा गो-तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त अफजाल अहमद पुत्र साबिर अली निवासी मुरादपुर थाना सिधौंली जनपद हापुड़ को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा मौके से डीसीएम वाहन संख्याःUP37BT4013 में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 37 राशि गोवंश बरामद किया गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त
अफजाल अहमद पुत्र साबिर अली निवासी मुरादपुर थाना सिधौंली जनपद हापुड़, उम्र करीब-40 वर्ष।
विवरण बरामदगी
एक तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
37 राशि गोवंश(17 बैल व 20 गाय)
गो-तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम वाहन संख्याःUP37BT4013
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अदलहाट-अजय सेठ मय पुलिस टीम।

