suraj varta.in
आस्था धर्म डेस्क
आज रविवार 05 जून 2022 है। आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है. आइये जानते हैं आचार्य पंडित प्रदीप दुबे से आज 05 जून 2032 के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय...
05 जून रविवार 2022
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष षष्ठी रात -02:14 उपरांत सप्तमी
श्री शुभ संवत-2079,शाके-1944, हिजरी सन-1443-44
सूर्योदय-04:58
सूर्यास्त-06:38
*सूर्योदय कालीन नक्षत्र -* श्लेषा उपरांत मघा ,योग-व्याघात ,करण- कौ
*सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-*
सूर्य -वृष , चंद्रमा-कर्क ,मंगल-मीन ,बुध-वृष , गुरु-मीन,शुक्र-मेष, शनि-कुंभ,राहु-
मेष,केतु-तुला
*चौघड़िया-*
प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग
प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर
प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ
प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत
दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल
दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ
दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग
शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग
*उपायः*
तांबे के लोटे में जल लें. थोड़ा लाल चंदन मिला दें. उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं. प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें. ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी.
*आराधनाः* ॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥
*खरीदारी के लिए शुभ समयः*
दोपहर: दोपहरः 01:30 से 03:00 तक शुभ
राहु काल:शाम 04.30 से 6.00 बजे तक
*दिशाशूल-* नैऋत्य एवं पश्चिम