प्रयागराज (राजेश सिंह)। बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपखंड अधिकारी अरुण शुक्ला वा अवर अभियंता आरा कला कैलाश प्रशाद ने छेत्र के काजीपुर भोपतपुर सरायबक्स समेत कई जगह पर काम्बिंग करके बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस समय उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग द्वारा मेगा कैम्प का आयोजन जगह जगह लगाकर किया जा रहा है जिसमे जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल गड़बड़ है उसको तुरंत सही कर दिया जा रहा है और जिसका बिल ज़्यादा है उसको भी राहत देते हुए बिजली का बिल जमा कराया जा रहा है उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि की जिसकी भी बिजली से संबंधित समस्या हो वे हमसे मिलकर अपनी समस्या का समाधान करवा लें। गांव में मीटर सभी उपभोक्ताओं के मीटर चेक करके उनकी रीडिंग के अनुसार बिजली का बिल निकालकर रसीद दी गई। उपखंड अधिकारी ने लोगो से अपील की है कि लोग कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करे कटिया बिल्कुल न लगाएं न ही बाई पास करके बिजली की चोरी करे नही टी पकड़े जाने पर जितनी बचत नही होगी उससे ज़्यादा सम्मन शुल्क और असिसमेन्ट बन जायेगा और एफआईआर भी हो जायेगी जिससे बहुत ज़्यादा दिक्कत होगी उन्होंने कहा कि जिसका कनेक्शन न हो वे झटपट योजना में कनेक्शन के लिए अप्लाई कर दे उनको तुरंत कनेक्शन कर दिया जायेगा