Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : फायरिंग और आगजनी के बाद सरकारी शस्त्र लूटने की फिराक में थे अराजकतत्व, हुआ खुलासा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के अटाला मे बवाल मे एक खुलासा सामने आया है। अटाला बवाल मामले में एक दिन पहले पथराव, बमबाजी व आगजनी की ही बात सामने आई थी। लेकिन पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों ने गोलियां भी चलाईं। छतों से अवैध असलहों से फायरिंग की जिसमें जवान बाल-बाल बच गए। यही नहीं पुलिसकर्मियों के सरकारी शस्त्र लूटने का भी प्रयास किया। यह आरोप खुल्दाबाद थाने में दर्ज किए गए मुकदमे में पुलिस की ओर से लगाए गए हैं। बवाल मामले में कुल तीन मुकदमे दर्ज हुए जिनमें से एक खुल्दाबाद थाने का है। अटाला चौकी प्रभारी दीनदयाल सिंह की तहरीर पर यह केस दर्ज किया गया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उपद्रवी भीड़ को जब हटाने की कोशिश की गई तो पहले उन्होंने पत्थर व बम चलाए। इसके बाद पुलिस फोर्स को निशाना बनाकर गोलियां भी चलाईं। छतों पर चढ़कर बम के फेंकने के साथ फायरिंग की। भीड़ ने आईटीएमएस के कैमरे तोड़ने की कोशिश की। साथ ही उपद्रव की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। उपद्रवी भीड़ पर दर्ज मुकदमों में 29 अलग-अलग धाराएं लगाई गई हैं। जिनमें दंगा फैलाने के आरोप से संबंधित धारा भी शामिल है। इसके अलावा बलवा, हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, लोकसेवक पर हमला, गालीगलौज, धमकी, आपराधिक साजिश के अलावा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है। उपद्रव में बड़ी संख्या में नाबालिग भी थे, ऐसे में मुकदमे में किशोर न्याय अधिनियम की भी धारा लगाई गई है। बवाल के दौरान पीएसी का ट्रक जलाने के साथ ही बड़ी संख्या में सार्वजनिक संपत्तियों को भी निशाना बनाया गया, ऐसे में सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है। बवाल के दौरान जिन वाहनों को आग के हवाले किया गया, उनमें एक पुलिसकर्मी की गाड़ी भी शामिल है। बवाल के दौरान सरायममरेज थाने में तैनात दीवान शिवप्रसाद मौर्य भी ड्यूटी पर लगाया गया था। उसने अपनी स्प्लेंडर बाइक शौकत अली तिराहे पर खड़ी की थी। जिसे उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। पत्थरबाजों की शिनाख्त के बीच पूरे अटाला क्षेत्र में लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। हर कोई कार्रवाई के डर से सहमा हुआ है। पुलिस-पीएसी की घेरेबंदी के बीच शनिवार को सैकड़ों लोगों ने घर छोड़ दिया। मिर्जा गालिब रोड, शौकत अली मार्ग से लेकर मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज वाली गली में तमाम घरों पर ताले लटक रहे हैं। तुलसीपुर से कादिर बख्श स्वीट तक सैकड़ों लोग घर छोड़ कर भाग गए हैं। कादिर बख्श इलाके के इम्तियाज अली बताते हैं कि पत्थर किसी और ने चलाए, लेकिन, अब कार्रवाई का डर अब हर किसी को सता रहा है। इसी वजह से लोग घरों से पलायन कर रहे हैं। कोई दूसरे मुहल्लों में शरण ले रहा है तो कोई रिश्तेदारों के यहां जा रहा है। अटाला में शुक्रवार को हुए बवाल के वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर दिनभर वायरल होते रहे। लोगों ने इन वीडियो को लेकर तमाम तरह के कमेंट भी किए। वहीं पुलिस विभाग का साइबर सेल सोशल मीडिया पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए है। उपद्रवियों द्वारा जुमे की नमाज के बाद पत्थरबाजी का वीडियो और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के वीडियो शनिवार को खूब वायरल हुए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह कोई ऐसा वीडियो या फिर कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल न करें, जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो। अटाला क्षेत्र में शुक्रवार को जुमे की नमाज केबाद उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर किए गए पथराव व आगजनी की कई संगठनों ने निंदा की है। उन्होंने शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। हिंदू जागरण मंच ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को ज्ञापन सौंपकर कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान आचार्य राजेश त्रिपाठी, दुर्गेश दुबे, रमाशंकर शुक्ल, अजय कुमार पंडित सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ नागरिक समाज ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पीयूसीएल केराष्ट्रीय अध्यक्ष रविकिरण जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अटाला में शुक्रवार को हुई घटना पर दु:ख जताया गया। बैठक के दौरान बेकसूर लोगों पर कार्रवाई न करने की मांग की गई। बैठक में प्रो. आरसी त्रिपाठी, प्रो. अनीता गोपेश, नरेश सहगल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad