मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसा स्थित गंगा फेरी घाट पर बना पांटून पुल को बंद कर दिया गया। बरसात से पहले ही पूरा सामान खोलना शुरू कर दिया गया है। फेरी घाट पर बने पांटून पुल के कारण लोगों को काफी सुविधा होती थी। बता दें कि सिरसा गंगा फेरी घाट पर बने पांटून पुल से राहगीरों को आवागमन करने में हड़िया सैदाबाद के रास्ते बनारस की दूरी कम समय में होती थी तथा समय के साथ पैसे की बचत होती थी। लेकिन अब लोगों को लंबी दूरी तय करनी होगी जिससे इसका असर अब उनकी जेब पर पड़ेगा। गौरतलब हो कि हर साल गंगा दशहरा पर पुल को हटाने का कार्य किया जाता है। लंबे समय से लोग पक्के पुल की मांग कर रहे जिससे कि उन्हें लंबी दूरी ना तय करनी पड़े। वहीं अब पुल के टूटने से नाव मात्र एक सहारा है जबकि पूर्व में कई बार नाव डूबने की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं।