आम का वृक्ष लगाकर मनाया गया सपा के प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह का जन्मदिन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बुधवार को मेजा विधानसभा के भड़ेवरा गांव निवासी छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के परम शिष्य समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह का 62वां जन्मदिन सहयोगियों एवं शुभचिंतकों द्वारा मनाया गया। सुबह से शुभचिंतकों एवं सहयोगियों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण कर जन्मदिन की बधाई दिया। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ नरेन्द्र सिंह ने अपने घर के सामने स्थित बगीचे मे आम का पेड़ लगा कर अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के अवसर पर समर्थकों एवं सहयोगियों ने कहा कि दीन-दुखी और आम जनता नरेन्द्र सिंह को अपना आदमी मानते हैं।
श्री सिंह वास्तविक समाजवादी और मानवतावादी नेता हैं, और हम सभी को गर्व है कि हम ऐसे व्यक्ति के साथी और सहयोगी हैं जिसका नाम लेते ही सीना चौड़ा और मस्तक ऊंचा हो जाता है।लोगों ने यह भी कहा कि नरेंद्र सिंह हर समय हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध पैरोकार हैं। बधाई देने एवं जन्मदिन मनाने वालों मे प्रमुख रूप से पीयूष कुमार सिंह राजू, नरेन्द्र नाथ मिश्रा, पूर्व प्रधान अनीता सिंह, मुनि नारायण यादव, शिवानंद शुक्ल, शिव बाबा निषाद, फिरोज खान, प्रेम चंद यादव, भोला पाल, हिमांशु कुमार सिंह, विजय बहादुर कुश्वाहा, अफरोज खान, अशर्फी पाल, पारस निषाद, रवि तिवारी, करम चंद, कमलेश कुमार, आदि रहे।