प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी अरैल मे गंगा घाट पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार नैनी स्थित अरैल गंगा घाट पर बुधवार की सुबह कुछ लोग स्नान करने गए थे। इसी दौरान वहां हड़कंप तब मच गया जब लोगों ने नदी में शव देखा। लोगों की सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस वहां पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से आधार कार्ड निकला। आधार कार्ड के आधार पर युवक की शिनाख्त हुई। वह यमुनापार के बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा गांव निवासी मोहम्मद नफीस पुत्र मोहम्मद इदरीश था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उधर सूचना पाकर मोहम्मद नफीफ के परिवार वाले भी बिलखते हुए पहुंचे।