मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। लोक निर्माण विभाग द्वारा गंगा नदी पर बनाए गए पांटून पुलो पर तय तिथि गंगा दशहरा पर आवागमन ठप कर देता है। मदरा मुकुंदपुर घाट पर आवाजाही रोक दी गई है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के चलते पुल को तोड़ने का काम किया जा रहा है। मेजा तथा हंड़िया सहित कई तहसीलों को जोड़ने वाला गंगा नदी के मदरा टेला गंगा घाट पर बने पांटून पुल पर आवागमन रोक दी गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा पांटून पुलों को गंगा दशहरा तक आवागमन के लिए चालू रखता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि गंगा दशहरा के बाद मानसून आ जाता है और बरसात की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव की वजह से अक्सर पीपे बह जाते हैं। इसी के चलते समय से पांटून पुल को हटा दिया जाता है। बता दें कि लगभग 1 सप्ताह पूर्व नगर पंचायत सिरसा के फेरी घाट पर बने पाटू पुल को हटाया गया था जिसके चलते हैं राहगीर उक्त घाट से आवागमन कर रहे थे अब इसे भी हटा दिया गया है अब राहगीरों के लिए केवल नाव मात्र एक सहारा है जो जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं।