नैनी, इलाहाबाद (ओम प्रकाश)। सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में एसएमसी स्कूल घूरपुर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की छात्रा साक्षी ने अंग्रेजी में 95, कम्प्यूटर में 99, इकोनाॅमिक्स में 98, बिजिनेस स्टूडीज में 94, एकाउण्ड में 94 अंको के साथ कामर्स वर्ग में 96 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। निखिल पाल ने अंग्रेजी में 87, मैथ्स में 95, भौतिक विज्ञान में 95, रसायन विज्ञान में 95, आई.पी. में 93 अंको के साथ विज्ञान वर्ग में 93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं आईपी में 100 अंक प्राप्त कर सुहानी जायसवाल ने विज्ञान वर्ग में 92 और उमैमा मरियम ने कामर्स वर्ग में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। कामर्स वर्ग में जेसिका केशरवानी ने 91.8, बिजिनेस स्टडीज में 100 अंक प्राप्त कर आकाश जायसवाल ने कुल 91.4 प्रतिशत, और विक्रांत सिंह 90.6 प्रतिशत अंको के साथ चैथे, पांचवे व छठे स्थान हासिल किया। में व सुहानी जायसवाल ने आईपी में शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरांवित किया। विद्यालय की अध्यक्ष मीता अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य आशीष रंजन ने विद्यालय की तरफ से छात्र-छात्राओं एवं समस्त अध्यापकों को बधाई दी एवं आने वाले वर्ष में और अच्छे परिणाम की उम्मीद की।