प्रयागराज (राजेश सिंह)। डीपीआरओ ने प्रधानों से भुगतान का ब्यौरा मांगा है। मास्क बनाकर भुगतान के लिए परेशान समूह की महिलाओं की समस्याओं समाधान जल्द होगा। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश पर डीपीआरओ आलोक सिन्ह ने सभी 1540 ग्राम सभाओं के प्रधानों से भुगतान का ब्योरा मांगा है। जिसके आधार पर यह तय होगा कि वर्ष 2020 में कितनी ग्राम सभाओं ने भुगतान नहीं किया था। जहां से भुगतान नहीं हुआ है, उन प्रधानों से भुगतान के लिए कहा जाएगा। कोरोना काल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बड़े पैमाने पर मास्क बनाकर आम नागरिकों को बांटा था। इस दौरान सभी विभागों ने मास्क का ऑर्डर दिया था। अधिकांश विभागों से भुगतान तो हुआ, लेकिन पंचायती राज विभाग की ओर से लगभग छह लाख रुपये का भुगतान रोका गया है। जिसे लेकर अब परेशानी हो रही है।