प्रयागराज (राजेश सिंह)। शिकायत मिलने पर प्रयागराज के उरुवा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव का तबादला जालौन कर दिया गया। खंड शिक्षाधिकारी उरुवा राजेश यादव का तबादला जालौन कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को जारी ट्रांसफर ऑर्डर में लिखा है कि राजेश यादव के बारे में शासन में विभिन्न स्रोतों से प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत पूरी तरह से विचार के बाद शासन के निर्देश के क्रम में राजेश यादव को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए उन्हें उसी पद एवं वेतनक्रम में जालौन में उपलब्ध रिक्त पद के प्रति पदस्थित किया जाता है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक का आदेश मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शुक्रवार की शाम राजेश यादव को कार्यमुक्त करते हुए दो दिन के अंदर जालौन में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।