मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान की पत्थर से कूच कर हत्या के बाद शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर मांडा पुलिस मौके पर पहुँच गयी है ।
थाना क्षेत्र के सोनबरसा गाँव निवासिनी चंद्र कली गुप्ता ने थाने में गुरुवार को सूचना दी कि उनके पति कल्लू प्रसाद गुप्ता (75) घर से 500 मीटर दूर खेत में बने आवास में रहकर खेत की रखवाली कर रहे थे । गुरुवार सुबह मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने सूचना दी कि कल्लू का शव खेत वाले मकान में पड़ा है । सूचना पर जब परिवार के लोगों के साथ चंद्र कली खेत के मकान पर गयी, तो शव पड़ा मिला । कल्लू के सिर, हाथ, पैर, माथ और गुप्तांग पर चोट के निशान थे । परिजनों का अनुमान है कि पत्थर से कूच कर कल्लू की हत्या की गयी है । कल्लू का मोहल्ले के जमुना प्रसाद कुशवाहा व उनके बेटों श्रीनाथ कुशवाहा व राजन कुशवाहा से जमीन का विवाद चल रहा था और तीनों अक्सर कल्लू को गालियाँ और धमकियाँ देते थे । कल्लू के दो लड़के हैं । बड़ा बेटा माधव लाल गुप्ता परदेश में प्राइवेट काम करता है और दूसरा बेटा रामराज घर पर रहकर खेती में कल्लू की मदद करता है । रात में खेत में कल्लू ही रहते थे । कल्लू झाड़ फूंक का काम भी करते थे । सूचना पर इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार आधा दर्जन दरोगा व तमाम सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँच शव अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रहे हैं।