प्रयागराज (राजेश सिंह)। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को लालापुर थाने में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। चर्चा है कि दारोगा के खिलाफ शिकायत की गई थी। एसएसपी ने गोपनीय स्तर पर जांच कराई। शिकायतों में पुष्टि होने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। इसी प्रकार यमुनापार में तैनात दो दारोगा और कई सिपाहियों के खिलाफ भी अफसरों से शिकायत की गई है। अधिकारी जांच करा रहे हैं। इससे पहले एसएसपी रहे अजय पांडेय ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक दर्जन से अधिक दारोगाओं पर कार्रवाई की थी। लाइन हाजिर, निलंबन के साथ कई पुलिसकर्मियों को जेल तक भिजवा दिया था।