Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, मचा कोहराम

SV News

रिश्तेदारी में शादी में आए थे दोनों किशोर, तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में तालाब में नहाने के दौरान दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मऊआइमा बाजार के मोहल्ला अबु हलीम पट्टी निवासी बब्बू के लड़के की शादी थी। बारात बृहस्पतिवार को जानी थी। इसके लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही थी। घर पर बड़ी संख्या में रिश्तेदार भी पहुंचे थे। सुबह करीब आठ बजे शादी में आए दो किशोर मोहम्मद मेहन (17) पुत्र इकबाल निवासी जलालपुर थाना फुलपुर प्रयागराज और मोनिस उर्फ कैफ (17) पुत्र नौशाद निवासी चिकनी तालाब कोतवाली भदोही नहाने के लिए मऊआइमा के ईदगाह तालाब पर चले गए। कस्बे में रिश्तेदार के घर शादी में आए दो किशोरों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इससे शादी वाले घर मे खुशियों की जगह मातम फैल गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों के सहयोग से शवों को बाहर निकलवाया। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से पूरे बाजार में शोक व्याप्त रहा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सुबह के समय भीड़ कम होने के कारण काफी देर बाद लोगों की नजर उन पर पड़ी तो शोर मच गया। बड़ी संख्या में लोगों ने तालाब में कूदकर जब तक उन्हें बाहर निकाला उनकी सांसें थम गई थीं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि यह तालाब काफी पुराना और पक्का है। इसकी गहराई भी काफी ज्यादा है। घटना से शादी वाले घर में मातम पसर गया। दोपहर 12 बजे बारात जानी थी लेकिन घटना के चलते अपराह्न तीन बजे तक बारात नहीं उठ सकी थी। पूरा माहौल गमहीन रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad