प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के रीवा रोड पर बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने कार व टेंपो सहित कई गाड़ियों में टक्कर मार दी जिससे हड़कंप मच गया। जिससे आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर भागने लगे। उसमें बैठे लोग भी उतर गए। चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने ड्राइवर को रेलवे क्रासिंग के पास पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया जबकि कंडक्टर वहां से भाग गया। बाइक और टेंपो सवार लोग टक्कर लगने के बाद सड़क पर छिटक गए। घायल महिलाओं समेत अन्य लोगों को उठाकर अस्पताल ले जाया गया। बस की चपेट में आने से जख्मी दो महिलाओं की हालत सीरियस है। उनका इलाज हो रहा है। खबर पाकर पुलिस भी वहां आ गई। बताया गया कि यह हादसा जसरा रेलवे क्रासिंग पर हुआ। ट्रेन गुजरने वाली थी इसलिए क्रासिंग बंद थी। ट्रेन के जाने के बाद जैसे ही क्रासिंग का बैरियर उठा, गाड़ियां बढ़ने लगीं। गाड़ियों की कतार में इलेक्ट्रिक एसी बस भी थी जिसकी रफ्तार एकाएक बढ़ गई। इस बस की चपेट में आ गई कई गाड़ियां। कार, टेंपो, कई बाइक बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। यह बस बैरहना से शंकरगढ़ रूट पर चलती है। बस शंकरगढ़ जा रही थी तभी ये हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।