मिर्जापुर (राजेश सिंह)। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिका/महिला सुरक्षा तथा श्रावण मेला/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद के लालगंज थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त किया गया । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, अवैध अतिक्रमण को चेक गया तथा क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्ति, स्थानीय दुकानदारों, छात्र/छात्राओं व आम जनमानस के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे मे पुछा गया तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना लालगंज कस्बा क्षेत्रांतर्गत स्थित स्थानीय खेल मैदान में युवाओं से संवाद कर आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए मैदान में दौड़ प्रतिस्पर्धा कराकर उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे । जनपद पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने कि लिए कटिबद्ध है ।