मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। जनसंघ से लेकर भाजपा तक संगठन में रहकर सेवा देने वाले वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष स्व.कन्हैयालाल प्रजापति को श्रद्धांजलि अर्पित करने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं क्षेत्रीय लोगों ने शुक्रवार को मांडा ब्लॉक के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।
जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती के अध्यक्षता में आयोजित स्व.कन्हैया लाल प्रजापति की श्रष्दांजलि सभा में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों ने श्रष्दांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व व उनके साथ व्यतीत पलों को सभा में रखा। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कहा कि भाजपा के लिए विषम परिस्थितियों में जो कार्य संगठन के मजबूती के लिए किए कन्हैयालाल ने किया, वह सदैव स्मरण रहेगा। वह फाउंडर मेंबर थे, उनका स्टेच्यू या मार्गों का नामकरण कराने का कार्य करुंगा, जिससे इनके नाम को लोग स्मरण करते रहें। विधायक कोरांव राजमणि कोल ने कहा स्व.कन्हैयालाल संघ से लेकर भाजपा तक में जोड़ने और मिलाने का कार्य किया है, ऐसे महापुरुष की भरपाई संभव नहीं है। श्रद्धांजलि से शुरू सभा का दो मिनट मौन के बाद समापन किया गया। सभा का संचालन भगवान दास कुशवाहा ने किया। आभार जिला महामंत्री विक्रमादित्य मौर्य ने व्यक्त किया। सभा में श्रद्धांजलि अर्पित कर सम्बोधित करने वालों में मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिलाध्यक्ष गंगापार अश्वनी दुबे, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय, प्रदेश परिषद सदस्य विभूति नारायण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवदत्त पटेल, वरिष्ठ नेता अमरनाथ तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, रामेश्वर द्विवेदी, विजय शंकर शुक्ला, पुष्पराज सिंह पटेल, अशोक पाण्डेय, राजेश्वरी तिवारी, अजीत प्रताप सिंह, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, राजू शुक्ला, मांडवी शरण द्विवेदी, ज्ञान नारायण कन्नौजिया आदि कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। सभी ने स्वर्गीय कन्हैयालाल के आवास पर भी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।