चौकी प्रभारी बड़ोखर पर कानून व्यवस्था में लापरवाही का आरोप
बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। सूबे की सरकार बदल गयी निजाम बदल गए पर नही बदले बड़ोखर पुलिस के दस्तूर जनपद प्रयागराज के थाना कोरांव अंतर्गत बड़ोखर चौकी प्रभारी पर सत्ता पक्ष के नेता कार्यकर्ताओ सहित विश्वहिन्दु परिषद के कोरांव सयोजक नवनीत पंडित ने भी वार्ता के दौरान बड़ोखर की कानून व्यवस्था को लेकर जम कर कोषा है|वार्ता के दौरान बताया की बड़ोखर में इलाकाई पुलिस का कोई खौफ अपराधियो में नही है अपराधी बेलगाम हो चुके है कानून व्यवस्था सँभालने में चौकी प्रभारी बड़ोखर बिल्कुल फेल साबित हुए है सरकार की मनसा के अनुरूप बड़ोखर पुलिस पर कार्य न करने का भी आरोप लगाया है|वही कहा की इलाके में महीने दर महीने दो हत्या हो गयी बड़ोखर के मामले में अब तक पुलिस द्वारा खुलासा न हो सका जिससे जिम्मेदार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता दिख रहा है|दूसरी ओर ग्रामीणों में भी चौकी प्रभारी बड़ोखर की कार्यप्रणाली को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है|फ़िलहाल सत्ता पक्ष के आरोपो के भी पुलिस विभाग के अफसरों द्वारा कोई कार्यवाही न करना चिंता का विषय बना हुआ है|