मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त को होगा।उक्त आशय की जानकारी बी ओ मेजा संजय सिंह ने देते हुए बताया कि बालक वर्ग100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,800 मीटर, 1500 मीटर,लंबी कूद, ऊंची कूद,गोला फेंक, चक्का फेंक,वालीबाल औरबालिका वर्ग में100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर,800 मीटर, 1500 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद,गोला फेंक, चक्का फेंक,वालीबाल खेल आयोजित होगा।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी उम्र के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में केवल मेजा ब्लॉक के प्रतियोगी ही भाग ले सकेंगे।समस्त कार्यक्रम मेजा महिला पालीटेक्निक के पास संपन्न होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागीमेजा स्थित भारत क्लीनिक मेजा खास में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।