मेजा,प्रयागराज (दीपक शुक्ला/ श्रीकांत यादव) नाली निर्माण में मेजा प्रधान द्वारा एसडीएम के आदेश की अनदेखी की जा रही है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।इस संबंध में किसान भोलानाथ कुशवाहा ने एस डी एम मेजा से शिकायत की कि चकमर्ग संख्या 320 से सटे दक्षिण तरफ से नाली का निर्माण दो फीट मोड़कर कराया जा रहा है जबकि चकामार्ग सीधा है।टेढ़ी नाली निर्माण से पास के किसानों की जुताई के लिए ट्रेक्टर आदि का निकलना मुश्किल हो जायेगा।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम मेजा विनोद कुमार पाण्डेय ने संबंधित राजस्व निरीक्षक को नाली टेढ़ी बनाए जाने पर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।इसके बावजूद प्रधान द्वारा टेढ़ी नाली निर्माण किया जा रहा है।किसानों ने एस डी एम से नाली निर्माण रोकने की मांग की है।
एसडीएम के आदेश की अनदेखी कर रहे मेजा प्रधान
शुक्रवार, अगस्त 26, 2022
0
Tags