शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों की धर पकड़ के लिए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम लगातार जगह जगह दबिश दे रही थी। वही रविवार को नारीबारी रोड स्थित पगुवार नहर पुलिया के पास से पुलिस ने चार शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह व उपनिरीक्षक सुमित कुमार वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर रानीगंज पगुवार नहर की पुलिया के पास से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर राकेश पुत्र स्व. फूलचंद निवासी राजा कोठी थाना शंकरगढ़, समरजीत उर्फ धनगु पुत्र दद्दन कोल, कमलेश पुत्र जवाहर लाल, छोटू पुत्र हरीलाल आदिवासी निवासीगण पगुवार रानीगंज थाना शंकरगढ़ को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने चोरों के पास से एक नग सिलेंडर, चार नग स्टील की प्लेट, एक नग स्टील की ट्रे, एक नग समरसेबुल पंप, एक बड़ा भगोना ढक्कन सहित, छोटी थाली स्टील 45 नग, गिलास 5 नग, खानेदार थाली 4 नग, कप 5 नग, प्लास्टिक प्लेट 2 नग, छोटा भगोना 5 ली. 1 नग, तसली 1 नग, स्टील परात 1 नग, प्लास्टिक तसला 2 नग, गैस चूल्हा स्टील 1 नग, गैस चूल्हा लोहे का 1 नग बरामदकर जेल भेजा।