कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा तथा 02 खोखा कारतूस बरामद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर थाना कोरांव पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान तहसील तिराहा देवघाट रोड के पास थाना क्षेत्र कोरांव से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 357/25 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम 11घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त मो0 जीशान पुत्र मो0 इदरिश निवासी ग्राम सेमरिहा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा तथा 02 खोखा कारतूस बरामद किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 362/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को थाना कोरांव पुलिस टीम द्वारा लेड़ियारी तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी, मुखबिर की सूचना पर थाना कोरांव पुलिस टीम तहसील तिराहा देवघाट रोड के पास पहुंची । उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति तहसील तिराहा देवघाट रोड पर दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकवाकर चेक करने का प्रयास किया गया तो वह तहसील की रोड़ पर भागने लगा । पुलिस टीम को संदेह होने पर संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया गया, स्वयं को घिरता हुआ देख उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये असलहे से पुलिस टीम पर निशाना साधते हुए जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिससे पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रूकने को बोला गया इतने पर उसके द्वारा पुलिस टीम पर दूसरा फायर कर दिया गया, जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी, जिसमे संदिग्ध व्यक्ति के दाहिनी पैर की पिंडली में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया । घायल संदिग्ध व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम मो0 जीशान पुत्र मो0 इदरिश निवासी ग्राम सेमरिहा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज बताया गया । पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त मो0 जीशान उपरोक्त ने बताया कि आज कुछ गोवंश की गाड़ियां देवघाट की तरफ से आने वाली थी जिन्हे मेरे अन्य साथी लेकर आने वाले थे । उन्होंने मुझे लोकेशन बताने के लिए यहाँ पर खड़ा किया था और गाड़ी आ जाती तो मैं भी उसमें बैठकर चला जाता कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया । उसके द्वारा यह भी बताया कि जब गाड़ियां सकुशल निकल जाती हैं तो उससे गोवंश बेचने के बाद जो पैसा मिलता है खर्चा निकालने के बाद हम सभी लोग बचे हुए पैसों को आपस में बांट लेते हैं । थाना कोरांव पुलिस टीम-प्र0नि0 राकेश कुमार वर्मा,उ0नि0 सुमित आनन्द,उ0नि0 आशीष सिंह यादव,उ0नि0 दीपक राजपूत,उ0नि0 अंकुश कुमार,उ0नि0 मनीष सिंह, हे0का0 चन्द्रकांत सिंह,का0 आशीष यादव,का0 धीरज पटेल,का0 जयदीप परासर, का0 विकास उपाध्याय, का0 विजय बहादुर चौहान रहे।
