प्रयागराज (राजेश सिंह)। लोहा कारोबारियों के दुकान में घुसकर छह लाख पांच हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने पूर्व कर्मचारी सहित कई संदिग्ध युवकों को उठा लिया है। सभी से पूछताछ चल रही है, लेकिन अभी तक लुटेरों के बारे में कोई खास सुराग नहीं मिल सका। बताया जा रहा है कि पूर्व कर्मचारी व दुकान के दूसरे कर्मचारियों के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई जा रही है। साथ ही घटना के वक्त गुलाटी मार्ग पर कितने मोबाइल नम्बर सक्रिय थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुए कुछ युवकों को उठाकर कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि घटना में स्थानीय बदमाशों का ही हाथ है हालांकि घटना में कौन-कौन बदमाश शामिल है यह पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है। सीसीटीवी फुटेज को भी उठाए गए संदिग्ध युवकों को दिखाया जा रहा है ताकि उनकी पहचान हो सके। अधिकारियों का कहना है कि अब तक की छानबीन में कुछ लीड मिली है, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गुलाटी मार्ग पर स्थित आरपी गुप्ता और उनके भाई ललित मोहन गुप्ता की दुकान में घुसकर असलहे से लैस बदमाशों ने लाखों रुपए लूट लिया था। फिल्मी अंदाज में वारदात करने वाले बदमाश म्योहाल चौराहे की तरफ से भाग निकले थे। इस घटना को लेकर कारोबारियों में भी काफी आक्रोश है और उन्होंने पुलिस से अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द करने की मांग की है।