Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मोटर रिपेयर करने कुएं मे उतरे दो युवकों की ज़हरीली गैस से मौत

Sv News


करछना,प्रयागराज (दीपक शुक्ला) करछना के लटकहा गांव मे मोटर रिपेयर करने कुएं मे उतरे दो युवकों की कुएं की गैस की वजह से मौत हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई मे जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के लटकहा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवक मोटर के पंखे को रिपेयर करने के लिए कुआं के अंदर पहुंचे। जहां कुएं मे जैसे ही नीचे उतरे थे कि जहरीली गैस की वजह से दोनों युवक अंशु (लगाभग18 वर्ष), शिवाकांत (लगभग19 वर्ष) की जहरीली गैस से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। जानकारी पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस रेस्क्यू कर आशु के शव को बाहर निकाला और शिवाकांत के शव को निकालने के लिए रेस्क्यू मे लगी हुई है। हादसे से गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह ने बताया कि कुएं की गैस की वजह से दम घुटने से दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस टीम के साथ शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad