मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। केसरिया जागृति वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश शुक्ला मनोनीत किए गए। जिससे खुशी का माहौल है। केसरिया जागृति वाहिनी ने लग्न एवं ईमानदारी को देखते हुए मेजा विधानसभा क्षेत्र के विमलेश कुमार शुक्ला को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। विमलेश शुक्ला ने कहा कि मैं संस्था के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन पूरी कर्मठता, इमानदारी से करेंगे और पूरे केसरिया जागृति वाहिनी परिवार को गौरवान्वित करेंगे। उनके प्रदेश अध्यक्ष मनोनयन पर डॉ तरुण पाठक, डॉ आनन्द चौबे, डॉ अब्दुल कलीम, राजेश शुक्ला, अर्चना शुक्ला, डॉ चन्द्रमोहन सिंह सहित दर्जनों वरिष्ठ लोगों सहित उनके करीबियों रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दी है।