मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
उ0प्र0 राज्य यार्न कम्पनी लिमिटेड (मेजा कताई मिल) दो दशक (24 वर्ष) से बन्द है। इस मिल को पुनः चालू करने अथवा नया भारी उद्योग लगाने एवं मिल श्रमिकों के बकाया भुगतान हेतु दो दशक से मिल के श्रमिकों द्वारा संघर्ष किया जा रहा है। किन्तु मिल प्रबन्धन की हठवादिता के कारण यहाँ के बेरोजगार नौजवान एवं पूर्व श्रमिकों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।इसी परिप्रेक्ष्य में श्रमिकों द्वारा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।उक्त आशय की जानकारी आंदोलन के अगुआ अशोक मिश्र ने देते हुए बताया कि असहाय मिल कार्मिकों द्वारा अब क्षेत्रवासियों एवं बेरोजगार नौजवान साथियों के सहयोग से मिल की यूनियन उ0प्र0 कताई मिल मजदूर संघ, मेजा, प्रयागराज सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में आगामी 16 अगस्त 2022 से उप जिलाधिकारी मेजा कार्यालय के समक्ष आन्दोलनात्मक कार्यक्रम प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है।