मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मनू का पूरा गांव के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के अमिलिया कला गांव निवासी राधिका कुशवाहा (60) शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे किसी काम से साइकिल से ऊंचडीह बाजार जा रहे थे कि जैसे ही वह मेजा के मनू का पूरा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे राधिका कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। सूचना पर थाना प्रभारी मेजा धीरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए लिखा पढ़ी का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।