Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उरुवा के चार शिक्षकों को मिला उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान

SV News

शिप्रा, अखिलेश दुबे, अहमद व अर्चना हुए सम्मानित

जिलाधिकारी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उरुवा के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रयागराज के जिला पंचायत के सभागार में मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लखनऊ में आयोजित शिक्षकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिला पंचायत सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वी.के.सिंह जी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, विधायक शहर उत्तरी हर्ष वर्धन बाजपेयी, जिलाधिकारी संजय खत्री व माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जनपद की एकमात्र राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित संगीता सिंह के साथ-साथ कुल 109 शिक्षकों, 21 एआरपी, 3 एसआरजी, खंड शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया गया। जिसमें उरुवा ब्लॉक के चार शिक्षक शिप्रा, अखिलेश दुबे, अहमद व अर्चना त्रिपाठी तथा एक एआरपी राजेश मिश्रा को " उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान " के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय केवटाही की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शिप्रा को नए-नए नवाचारों और खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए " उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान" के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय खत्री ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षकों को और बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित किया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों से ऑनलाइन फार्म भराए गए थे। स्क्रीनिंग कमेटी से शार्टिंग कराई गई थी और पैनल बनाकर निष्पक्ष रूप से मूल्यांकन कराया गया था। जिसके बाद हर विकास खंड से पांच-पांच शिक्षकों का चयन किया गया। हर ब्लॉक से एक एआरपी को भी सम्मानित किया गया। बीएसए ने कहा कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपने कार्यों से शिक्षा विभाग की छवि बेहतर करने में और शिक्षा के उन्नयन के लिए काम किया है,उनको सम्मानित करते हुए विभाग भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उक्त अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मिड डे मील समन्वयक राजीव त्रिपाठी, जिला समन्वयक डॉ.विनोद मिश्रा सहित जनपद के तीनों एसआरजी आदि लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad