मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। रात के अंधेरे में सड़कों पर आवारा पशुओं के जमावड़े से बाइक सवार टकराकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार न्यूज़ नेशन टीवी चैनल के विडियो जर्नलिस्ट सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। उनके पैर मे फैक्चर हो गया। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मेजा थाना क्षेत्र के मेड़रा गांव निवासी न्यूज़ नेशन टीवी चैनल के विडियो जर्नलिस्ट पवन तिवारी पुत्र पत्रकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी मंगलवार की शाम किसी काम से प्रयागराज गए थे। वापस लौटने के दौरान वह जैसे ही मेजाखास नहर के पास पहुंचे ही थे कि आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे उनकी बाइक सड़क पर टहल रहे आवारा पशुओं से टकरा गई। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों व परिवार के लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। डाक्टरों की मानें तो आवारा पशु से टकराने की वजह से उनके पैर मे गंभीर चोट लग गई जिससे पैर मे फैक्चर हो गया।