मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
दुर्गा पूजा इस समय अपने चरम पर चल रही है और इसमें भक्ति के कई रंग देखे जा रहे हैं। छोटी मूर्तियां हों या बड़ी मूर्तियों के मॉडल, भक्तों की आस्था के जुनून के उदाहरण देखने को मिल रहे हैं।सोमवार को दुर्गा प्रतिमा स्थापना के दिन एक माता का भक्त ऐसा मिला, जो आपका दिल बरबस भक्ति के लिए प्रेरित कर सकती है।माता के भक्तों की आस्था के बीच हम आपको एक ऐसे मां भक्त के बारे में बता रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिल पसीज जायेगा।सोमवार को दोपहर लगभग 3 बजे एक भक्त मां दुर्गा की प्रतिमा को मेजारोड की ओर से बाइक से लेकर आ रहा था कि रास्ते में सिरखिडी के ताल में बाइक का तेल खत्म हो गया और वह पैदल ही बाइक को खींच कर ले आ रहा था।तेज धूप, उमस भरी गर्मी,फिर भी वह भक्त माता की प्रतिमा को पैदल ही पेट्रोल टंकी तक खींच कर ले आया।जब इस पत्रकार ने उसे देखा तो उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया।फिर क्या कुछ और भक्तों ने सहयोग किया और वह पेट्रोल टंकी तक आसानी से पहुंच गया और अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो गया।इस मार्मिक दृश्य को देखकर सभी की आंखे माता और उस भक्त के लिए नम हो गई और बरबस मुंह से आवाज निकली जय माता दी।