Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

हैंण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, शिल्प मेले में खादी प्रदर्शनी का शुभारंभ

SV News

समाजसेवी आशिक बाबा ने फीता काटकर किया उद्घाटन 

नैनी, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ला)। नैनी शिल्प उत्सव बाजार हैण्डलूम, हैण्डक्राफ्ट शुभारंभ 10 जून से 6 जुलाई महर्षि चौराहा निकट साईं हॉस्पिटल ए.डी.ए. कॉलोनी नैनी प्रयागराज का शुभारंभ बतौर  मुख्यअतिथि आशिक बाबा प्रधान समाजसेवी ने फीता काटकर किया। नैनी शिल्प उत्सव बाजार के संचालक सरफराज उर्फ मुन्ना ने बताया कि प्रयागराज के विभिन्न तहसीलो कस्बा, सार्वजनिक स्थानों के बाद अब नैनी शिल्प उत्सव बाजार में खादी के 50 उत्पादकों की बिक्री हेतु प्रदर्शनी में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट शिल्प मेला लगाया गया है। जहां विभिन्न स्टालों पर सैकड़ो की वैरायटी में बच्चों , महिलाओं एवं पुरुषों के कपड़ों के साथ घरेलू सामानों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जा सकती है । सरफराज उर्फ मुन्ना ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा खादी के प्रति ग्राहकों में उसका विश्वास बने जिसके लिए प्रयागराज में विभिन्न राज्यों व्यापारी अपने स्टालों के साथ नैनी शिल्प उत्सव बाजार लगाया  है। जो 10 जून से 6 जुलाई तक ग्राहकों को उनके मनपसंद  सस्ते दामों पर जींस कुर्ती चप्पल, चूड़ी ,कड़ा ,खादी ,शर्ट, साड़ी, एवं घरेलू सामानों के उपकरण एवं सैकड़ो वैरायटी नैनी शिल्प उत्सव बाजार प्रदर्शनी में ग्राहकों द्वारा खरीदारी की जा सकती है । जो बड़े से बड़े मॉल एवं शोरूम में ग्राहकों को नहीं मिल पाएगा। नैनी सिर्फ उत्सव बाजार प्रदर्शनी मेला प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक खुली रहती है।  जहां पर ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad