Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : छह महीने में भी अपने घर की टूटी सड़क नहीं बनवा सके भाजपा विधायक

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर की वीआईपी मानी जाने वाली सड़कों के जख्म भरने की बजाए हर रोज गहरे होते जा रहे हैं। ठोकरें खाकर गिरने से लेकर हिचकोलों खाती कारों की छतों से सिर टकराने तक, सभी के लिए ये गड्ढे दुखदायी बन गए हैं। क्लाइव रोड का ऐसा ही हाल है। यह वह सड़क है, जिस पर महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) कार्यालय, संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के बंगले के अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और शहर पश्चिम के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह का भी घर है, लेकिन धंसे मैनहोल और जगह-जगह 78 गड्ढे मुसीबत का सबब बन गए हैं। क्लाइव रोड इस स्मार्ट सिटी के दिल से होकर गुजरती है। इसी सड़क पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का बंगला है। हालत यह है कि इस बंगले में प्रवेश करने के लिए मुड़ते ही अफसरों, नेताओं और जनप्रतिनिधियों को आधा मीटर से भी अधिक बड़े गड्ढे को पार करना होता है। पहले तो इसका आकार छोटा था, लेकिन करीब छह महीने से यह गड्डा इस मोड़ पर नासूर बन चुका है। यहां से महज 10 फर्लांग आगे बढ़ते ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के बंगले वाले मोड़ पर तो यह सड़क खंदक में तब्दील हो चुकी है। इसी सड़क से होकर हर रोज सैकड़ों छात्र-छात्राओं को रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज जाना पड़ता है। अफसरों और उनके परिजनों के अलावा अन्य राहगीरों को भी इस मुसीबत को महीनों से पार करना पड़ रहा है। इससे चंद कदम आगे बढ़ने पर हनुमान मंदिर से पहले एक ही जगह पर 25 से अधिक छोटे -बड़े गड्ढे लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। यहां से चुन्नीलाल मार्ग पर मुड़ते ही जगह-जगह गड्ढे वाहनों के दबाव से बड़े होते जा रहे हैं। सर्कुलर रोड तिराहे पर वर्ष भर से टूटी सड़क के गड्ढे इस बार दधिकांदो के मेले के दौरान नागरिकों की गुहार पर भी नहीं भरे जा सके। यहां कुछ गड्ढों में मिट्टी डालकर छोड़ दी गई थी, जो बारिश की बौछारें भी नहीं झेल सकी और बह गई। इसी से जुड़े लोहिया मार्ग पर जीएचएस गेट नंबर-चार के आसपास छह मैनहोल के गड्डे धंस कर जानलेवा बन गए हैं। इन गड्डों में हर रोड स्कूली वाहन फिसल रहे हैं तो छात्राओं के चोटहिल होने की आशंका बनी रहती है। 

SV News

बारिश की वजह से गड्डा मुक्त अभियान ठप होने के कारण ये गड्ढे नहीं भरे जा सके हैं। लेकिन, इस पर मैं डीएम और अन्य संबंधित विभागों के अफसरों से बात करूंगा, ताकि टूटी सड़कें दुरुस्त कराई जा सकें। मेरे क्षेत्र की 55 सड़कें हैं। इन पर अक्तूबर तक धन आवंटित हो जाएगा। इसके बाद सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी। - सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक- शहर पश्चिमी

कई जगह दूसरे विभागों की ओर से रोड कटिंग कर दिए जाने से गड्ढे नजर आ रहे हैं। दुर्गा पूजा और दशहरा से पहले क्षतिग्रस्त सड़कों की जल्द ही मरम्मत करा दी जाएगी। - कौशल किशोर झा, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी-प्रांतीय खंड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad