प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, इटावा, विंध्याचल, मानिकपुर, और फतेहपुर जैसे स्टेशनों के आसपास जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) के 1046 पदों पर नियुक्ति के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है।
चयनित युवाओं को रेलवे टिकट बिक्री के जरिए कमीशन आधारित आय का मौका मिलेगा। प्रयागराज मंडल के 39 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के आसपास चयनित युवकों को नियुक्ति मिलेगी। जेटीबीएस स्टेशन परिसर के बाहर टिकट बेचेंगे, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रत्येक टिकट पर दो रुपये का कमीशन दिया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने बताया, “यह योजना रोजगार तो उपलब्ध कराएगी, यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी। प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल में सबसे अधिक 45-45 सेवक तैनात होंगे, जबकि अन्य स्टेशनों पर 20 से 40 सेवकों की नियुक्ति होगी।
इसके अलावा दादरी में (40), मानिकपुर (32), खुर्जा (32), फफूंद (32), चुनार (25), मीरजापुर (24), विंध्याचल (25), सोनभद्र (25), डभौरा (25), शंकरगढ़ (25), मांडा रोड (25), मेजा रोड (25), नैनी (25), भरवारी (25), सिराथू में 25 जेटीबीएस तैनात होंगे।
वहीं, खागा में 25, गोविंदपुरी (25), पनकी धाम (25), रूरा (25), झींझक (25), अछल्दा (25), भरथना (25), मैनपुरी (25), भोगांव (25), हाथरस (25), चोला (25), वैर (25), दनकौर (25), प्रयागराज छिवकी (24), सूबेदारगंज (24), फतेहपुर (24), इटावा (24), टूंडला (24), अलीगढ़ (24), फिरोजाबाद (20) युवाओं को टिकट बुकिंग सेवक के रूप में काम करने का मौका मिलेगा।