Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : सिपाही ने पुलिस चौकी के सामने बनाया टिक टॉक का शार्ट वीडियो, सीओ ने शुरू की जांच

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अतरसुइया में तैनात एक सिपाही ने पुलिस चौकी के सामने टिक टॉक वीडियो बनाया। शाहगंज के एक युवक के साथ मिलकर बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हो गया। मामला संज्ञान में आने के बाद अफसरों ने जांच शुरू करा दी है। वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी सिपाही है जो पीआरवी के दोपहिया वाहन में तैनात है। इसके अलावा वीडियो में उसके साथ दिख रहा युवक शाहगंज का निवासी बताया जा रहा है। वीडियो में सिपाही युवक का हाथ पकड़कर बॉलीवुड फिल्म के एक डायलॉग पर टिक टॉक वीडियो बनाता नजर आ रहा है। मामला अफसरों की जानकारी में आया तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। सीओ बैरहना सरवणन टी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि सिपाही क्षेत्र में कब से तैनात है। मामले की जांच कर रिपोर्ट जल्द ही अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad