बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के परानी पुर गांव निवासी अंशुमान पुत्र त्रिलोकी नाथ यादव बुधवार दोपहर साइकिल से घर जा रहे थे जैसे ही वह सोरांव गांव के तिराहे के समीप पहुंचा ही था कि एक बाइक पर सवार तीन युवक उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए भुक्तभोगी चिल्लाता रहा लेकिन कोई सुनने वाला नहीं रहा पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल की कीमत साडे ₹10000 किसी तरीके से एक-एक पैसा इकट्ठा करके मोबाइल को खरीदा था लेकिन चोर उच्चको ने उसे भी नहीं बख्शा और लेकर चलते बने घटना को लेकर भुक्तभोगी काफी डरा सहमा रहा।
बाइक सवार उचक्कों ने छीना युवक का मोबाइल
गुरुवार, अक्टूबर 20, 2022
0