रंगोली प्रतियोगिता में 7वीं के छात्र प्रथम, 8वीं एवं तीसरी कक्षा के छात्र द्वितीय स्थान पर
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। दीपावली के शुभ अवसर पर चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल मनुकापुरा में स्कूल के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ रंगोली प्रतियोगिता, रामलीला के विविध पहुलुओं के सफल मंचन के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिससे उपस्थित अभिभावक शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी भाव विभोर हो गए।
स्कूल के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने दीपपर्व आधारित क्लास वाइज़ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें कक्षा 7 के क्लास टीचर रूप नाथ सिंह के निर्देशन में छात्र - छात्राओं द्वारा बनायी गई संयुक्त रंगोली को प्रथम स्थान मिला तथा कक्षा 8 के क्लास टीचर मंगला प्रसाद तथा कक्षा 3 की क्लास टीचर रितुराज के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी गई रंगोली बराबर अंक पाकर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही।
रामलीला आधारित विभिन्न पहलुओं मामा मारीच बध, सीता हरण, रावण बध, राम का राज्याभिषेक, राम की अयोध्या वापसी, एवं राम का राजतिलक जैसे महत्वपूर्ण विभिन्न पहलुओं पर शिक्षकों के कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा। राम की भूमिका स्कूल के छात्र विरल, सीता की भूमिका परिधि, लक्ष्मण की भूमिका हर्षित, भरत की भूमिका आरव, शत्रुघ्न की भूमिका दीव्यांश तिवारी, रावण की भूमिका कार्तिकेय बिन्द, विभीषण की भूमिका आदित्य सिंह, सुग्रीव की भूमिका रामेष्ट, अंगद की भूमिका वेद मिश्रा, हनुमान की भूमिका देवांश पांडेय ने बख़ूबी निभाया। राम की अयोध्या वापसी पर स्कूल की छात्राओं ने शिक्षिका निधि पांडेय, भारती श्रीवास्तव एवं ज्योति टंडन के निर्देशन में विभिन्न डान्स प्रस्तुत किए। इसी प्रकार शिक्षिका बंदना, दीपा, कमला, सीमा, ज्योति शिवांगी, अंजलि, प्रिया के निर्देशन में प्रभु राम के राज्याभिषेक पर छात्रों ने बहुत ही आकर्षक डान्स प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों एवं अपने साथी छात्रों को ख़ूब गुदगुदाया और वाहवाही बटोरी।बच्चों की आकर्षक रंगोली एवं भगवान राम पर आधारित कार्यक्रम एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के आकर्षक डान्स एवम् अभिनव की भरपूर सराहना करते हुए स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर सुधाश्रु मिश्र ने समस्त शिक्षकों एवं छात्रों की बहुत सराहना की। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल के कोआर्डिनेटर प्रशांत श्रीवास्तव ने किया तथा विशेष निगरानी प्रिंसिपल सौभिक सरकार एवं डी एन तिवारी ने किया।