दो माह बीत जाने बाद भी नहीं जागी भाजपा सरकार
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
दो माह से ऊपर कताई मिल मेजा प्रयागराज के सत्याग्रह आंदोलन के क्रम में अनवरत धरना पर बैठे श्रमिक शासन एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा एवं उदासीनता से छुब्ध एवं दुखी होकर 60 साल के श्रमिकों कृपा शंकर शुक्ल, राम प्रताप पांडे, शिव चंद्र यादव,कड़े नाथ पांडे, रघुनंदन गुप्ता, सुरेंद्र प्रताप गौतम, सूर्यमणि यादव, राम बहादुर यादव, नवयुवक सुरेश ने अपनी मांगों के समर्थन में दीपावली के पुनीत पर्व पर धरना स्थल पररविवार से 3 दिवसीय उपवास पर रहेंगे। 23, 24 और 25 को उपवास के दौरान प्रथम दिन जल,चाय पीकर उपवास पर बैठेंगे दूसरे दिन केवल जल पीकर उपवास पर रहेंगे और अंतिम व तीसरे दिन निराजल बिना जल के उपवास पर रहेंगे।गौरतलब है कि मेजा कताई मिल के श्रमिक अपनी मांगों के समर्थन में उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता कराने हेतु 16 अगस्त 2022 से सत्याग्रह आंदोलन के क्रम में अनवरत दिन-रात धरना पर बैठे हैं, किंतु आज तक मंत्री द्वारा एवं शासन में बैठे अधिकारियों द्वारा तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बराबर कताई मिल श्रमिकों की उपेक्षा की जा रही है।संघ का आरोप है कि उद्योग मंत्री मिल के अधिकारियों की बात सुन लेते हैं और भरोसा कर लेते हैं लेकिन अपने ही जिले एवं क्षेत्र के इन मजदूरों की बात सुनने हेतु न तो समय दे रहे हैं और ना ही त्रिपक्षीय वार्ता कराने हेतु तिथि निश्चित करा रहे हैं। धरना पर बैठे श्रमिकों ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री से गुहार लगाई है कि मेजा कताई मिल मजदूरों की सुध कब लेंगे। सीएम एवं मंत्री आपके राज्य में शांतिपूर्ण धरना पर बैठे बहुत दिन बीत गया। अब सहन शक्ति टूट रही है। क्या शांति से सत्याग्रह का कोई मतलब नही जैसे विगत महीनों में हुए आंदोलन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व आगजनी से ही संबंधित अधिकारी संज्ञान लेते हैं। मुख्यमंत्री एवं मंत्री जी हम कुछ ऐसा नहीं करेंगे।चाहे जान भले ही चली जाए। उपवास पर बैठे श्रमिकों की देखरेख यूनियन के संयुक्त मंत्री श्री अशोक मिश्रा करेंगे। इसी क्रम में उपवास के चौथे दिन भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री द्वारा उपवास पर बैठे 60 वर्षीय श्रमिकों को भोजन खिलाकर उपवास समाप्त कराते हुए आंदोलन के क्रम में संघर्ष की अगली कड़ी मे घोषणा की जाएगी। संघ के मंत्री रामप्रताप पांडेय ने उपवास के दौरान स्वास्थ्य संतुलन की देखरेख हेतु उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय,अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा डाक्टर ओमप्रकाश को लिखित जानकारी दी है।