मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के लोहारी चौराहे पर ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सुचना पर थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और अगली कार्रवाई में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के लोहारी चौराहे पर गुरुवार को लगभग तीन बजे बगहा गांव निवासी बाइक सवार दीपक निषाद (25) पुत्र बब्बू राम निषाद व शैलेश निषाद (30) पुत्र राजा राम निषाद को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर थाना प्रभारी मेजा मय फोर्स मौके पर पहुंचे और लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई में जुट गए। जानकारी के अनुसार दोनों युवक आज ही बाहर से आए थे और कहीं घूमने जा रहे थे कि अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।