मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के दरी (अहिरन का पूरा) गांव मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे समाजवादी पार्टी के दर्जनों नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा मे मिर्जापुर से आई गायिका सविता मिश्रा 'कोयल' ने श्रद्धांजलि गीत गाकर सबकी आंखें नम कर दी।
वहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेवती रमन सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव जमीन से उठे और विधानसभा, लोकसभा सदस्य, तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे। वे राजनीति के अजातशत्रु थे। विपक्षी दलों के लोग भी उनका सम्मान करते थे। उन्होंने पार्टी बनाई और इसके सिद्धांतों को आम जनता तक पहुंचाने का काम किया। उनके राजनीति में जाने से जो खालीपन आया है उसे आसानी से नहीं भरा जा सकता। श्री सिंह ने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी बनाकर समाजवाद को लागू करने का काम किया था। वह राम मनोहर लोहिया के सच्चे अनुयायी थे।
उन्होंने समाजवाद को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाई। नेताजी को सादगी पसंद थी और वे गरीबों, दलितों और दलितों के दर्द को समझते थे। उन्होंने केंद्र में रक्षा मंत्री रहते हुए काफी काम किया था। इस मौके पर वरिष्ठ नेता लल्लन सिंह, जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रमिल यादव, विधानसभा अध्यक्ष पप्पू यादव, प्रधान हरिबिलाश सिंह यादव, योगेन्द्र सिंह, दिलावर सिंह, राजू सिंह, राजेश यादव, रामसागर यादव मुखिया, नितेश तिवारी, रामबाबू सिंह, सिरवई आदिवासी, रामबाबू यादव, वीरेन्द्र यादव सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।